DSEU में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, दिल्ली के 13 कैंपस में चलाए जाएंगे ये नए 11 कोर्सेज

Delhi Skill University to start online admission from today
निधि अविनाश । Jul 6 2021 6:30PM

सोमवार को जारी एक बयान में, विश्वविद्यालय ने कहा कि अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (बी.टेक को छोड़कर) के लिए नामांकन करने वाले छात्रों को पीईजी यानि की (Personality, Entrepreneurial mindset and General ability) परीक्षा देनी होगी जिससे छात्रों को पता चलेगा कि उनकी रुचि कहां है।

दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) ने अपने पहले बैच के लिए मंगलवार से कई नए कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि इसे उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किया गया हैं।जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी। यूनिवर्सिटी 13 कैंपस में 6 B.Tech कोर्स, 15 डिप्लोमा कोर्सेज और 2 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के अलावा डिजिटल मीडिया, बिजनेस मेनेजमेंट, डेटा एनालिटिक्स और सौंदर्यशास्त्र और सौंदर्य में बीए कोर्सेज सहित 12 नौकरी- अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज ऑफर कर रही है। यूनिवर्सिटी शुरू में केवल 6000 छात्रों को ही प्रवेश देगा।

इसे भी पढ़ें: 4 दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचेगा परिसीमन आयोग, नेताओं से होगी मुलाकात

सोमवार को जारी एक बयान में, विश्वविद्यालय ने कहा कि अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (बी.टेक को छोड़कर) के लिए नामांकन करने वाले छात्रों को पीईजी यानि की (Personality, Entrepreneurial mindset and General ability) परीक्षा देनी होगी जिससे छात्रों को पता चलेगा कि उनकी रुचि कहां है। डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश अगस्त में आयोजित होने वाली एक ऑनलाइन प्रॉक्टर्ड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से आयोजित किया जाएगा, और डिग्री प्रोग्राम में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनके कक्षा 12 के अंकों, वोकेशनल सब्जेक्ट और एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटि के आधार पर प्रवेश मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में 34 हजार नए केस

विश्वविद्यालय ने प्रवेश संबंधी प्रश्नों के लिए और फॉर्म भरने में तकनीकी सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (011-41169950) और एक टोल-फ्री नंबर (18003093209) शुरू किया है। अधिकारियों ने कहा कि फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.dseu.ac.in/ पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़