दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन पर हत्या का केस, AAP ने किया निलंबित

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुप्तचर ब्यूरो के एक कर्मचारी की हत्या में शामिल रहने का आरोप लगने के बाद दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अपने पार्षद ताहिर हुसैन को पुलिस जांच पूरा होने तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। आप सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। गुप्तचर ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा दिल्ली के दंगा प्रभावित चांद बाग इलाके में एक नाले में बुधवार को मृत पाये गये थे, जहां वह रहते थे।
Delhi violence: FIR registered under section 302 IPC (Punishment for murder) at Dayalpur police station, AAP Councilor Tahir Hussain named in the 'Details' section of the FIR. pic.twitter.com/pLQyFyKxeo
— ANI (@ANI) February 27, 2020
अंकित के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरूवार को हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। हालांकि हुसैन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे खबरों से पता चला कि मुझ पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। यह झूठ और निराधार है। हमारी सुरक्षा के लिए मेरा परिवार और मैं सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में अपने र से चले गए थे।’’
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी को ही ले आओ, कांग्रेस कुछ तो करके दिखाओ
बृहस्पतिवार को हुसैन के घर की छत से पेट्रोल बम, पत्थर और ईंटे मिली हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने हिंसा को रोकने का काम किया। मैं निर्दोष हूं। मैंने लोगों को अपनी दीवार पर चढ़ने से रोका। 24 फरवरी को पुलिस ने मेरे घर की तलाशी ली और हमें वहां से हटा दिया। बाद में हम एक सुरक्षित स्थान पर चले गए। 25 फरवरी शाम चार बजे तक पुलिस इमारत में मौजूद थी।’’
अन्य न्यूज़