गौरक्षा के नाम पर कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
राज्यसभा में आज माकपा नेता सीताराम येचुरी ने तथाकथित गौरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आश्वासन की मांग की।
राज्यसभा में आज माकपा नेता सीताराम येचुरी ने तथाकथित गौरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आश्वासन की मांग की। शून्यकाल में येचुरी ने गौरक्षा के नाम पर हमले किए जाने का मुद्दा उठाया और इस क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री के एक हालिया बयान का जिक्र किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान की तुलना हिंदी फिल्मों के संवादों से की और कहा कि मोदी ने अपने बयान में कहा है कि दलितों पर हमला नहीं करें। माकपा नेता ने कहा कि उनके बयान का क्या यह मतलब है कि गैर-दलितों या धार्मिक रूप से अल्पसंख्यकों पर हमले किए जाएं। उन्होंने कहा कि गौरक्षा के नाम पर सबसे पहले अखलाक की मौत हुयी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री को सदन में बयान देना चाहिए कि कानून के शासन की रक्षा होगी और उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा कोई आश्वासन नहीं मिला है।
शून्यकाल में ही जदयू के अली अनवर अंसारी ने भारतीय महिला बैंक से जुड़ा एक मुद्दा उठाया और कहा कि अब इस बैंक का नामोनिशान मिटाकर इसका स्टेट बैंक में विलय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बैंक की 104 शाखाओं में 550 कर्मचारी हैं और न सिर्फ उनकी पहचान खत्म की जा रही है बल्कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के मकसद पर भी ग्रहण लग गया है। अंसारी ने कहा कि बैंक के कर्मी सरकार से इस बात का आश्वासन चाहते हैं कि स्टेट बैंक में विलय के बाद उनको भी वही वेतन-भत्ते मिलेंगे जो स्टेट बैंक के कर्मियों को मिलते हैं।
जदयू के ही शरद यादव ने संवेदनशील सूचना लीक होने और फोन टैपिंग के आरोपों से जुड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ आंतरिक सुरक्षा बल्कि राजनीतिक और आर्थिक सुरक्षा से भी जुड़ा विषय है। उन्होंने बिना किसी कंपनी का नाम लिए कहा कि इस मामले में सिर्फ कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
शून्यकाल में ही तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने उपकर (सेस) से जुड़ा मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार विभिन्न वस्तुओं पर उपकर एकत्र कर रही है लेकिन उसका अपेक्षित उपयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि सभी प्रकार के उपकर को जीएसटी में शामिल किया जाना चाहिए और आधार को अनिवार्य नहीं बनाया जाना चाहिए।
अन्य न्यूज़