Pune में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, अडाणी समूह की ईडी और जेपीसी से जांच कराने की मांग

Adani Group
प्रतिरूप फोटो
ANI

शिंदे ने पूछा, “हमारे नेता राहुल गांधी अडाणी समूह के शेयर दुर्घटना मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई जांच शुरू नहीं की गई है।

पुणे। पुणे शहर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक शाखा के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि अडाणी समूह के वित्तीय मामलों की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराई जाए। पुणे शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद शिंदे और पार्टी के अन्य नेताओं ने पुणे कलेक्ट्रेट के पास एसबीआई शाखा के बाहर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। शिंदे ने पूछा, “हमारे नेता राहुल गांधी अडाणी समूह के शेयर दुर्घटना मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई जांच शुरू नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें: Australian PM ने गुजरात में खेली होली, साबरमती आश्रम का दौरा किया

अडाणी समूह के शेयरों में एसबीआई और एलआईसी के निवेश को भारी नुकसान हुआ है। किसने एलआईसी और एसबीआई को अडाणी समूह के शेयरों में पैसा लगाने के लिए कहा?” उल्लेखनीय है कि अमेरिका से परिचालित हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, अडाणी समूह ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह सभी कानून और जानकारी देने संबंधी शर्तों का अनुपालन करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़