कर्नाटक HC में आज की सुनवाई खत्म, हिजाब के समर्थन में कोर्ट में पेश हुए वकील देवदत्त कामत का क्या है कांग्रेस कनेक्शन?

Hijab
अभिनय आकाश । Feb 8 2022 6:38PM

कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में बुर्के में एंट्री दिए जाने के समर्थन में चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सभी कॉलेजों और हाई स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। वहीं मामले में आज हाई कोर्ट की तरफ से भी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

कर्नाटक के कॉलेज कैंपस में हिजाब और भगवा शॉल पहनने के मामले को लेकर हाईकोर्ट में आज की सुनवाई खत्म हो गई। मामले पर लंबी सुनवाई के बाद हाई कोर्ट बुधवार को दोपहर ढाई बजे से फिर इस केस पर सुनवाई करेगा। कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में बुर्के में एंट्री दिए जाने के समर्थन में चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सभी कॉलेजों और हाई स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। वहीं मामले में आज हाई कोर्ट की तरफ से भी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है। कोर्ट ने कहा है कि टीवी पर नारेबाजी और हिंसा की खबरें देखने से मन में बेचैनी हो जाती है। सड़कों पर आकर आंदोलन करना, नारेबाजी करना छात्रों पर हमला करना अच्छी चीजें नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक हिजाब विवाद पर बोले उमर अब्दुल्ला, भारत में मुसलमानों के लिए नफरत आम बात

हिजाब पहनना निजता का अधिकार

कोर्ट में याचिकाकर्ता की ओर से वकील देवदत्त कामत पेश हुए। उन्होंने कोर्ट नें कहा कि कुरान में हिजाब पहनने को आवश्यक धार्मिक परंपरा बताया गआ है। कामत ने अदालत में सुप्रीम कोर्ट के पुट्टास्वामी जजमेंट का भी जिक्र करते हुए कहा कि हिजाब पहनना संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत निजता का अधिकार है। ऐसे में छात्राओं को हिजाब पहनने से नहीं रोका जाना चाहिए।

 कांग्रेस के नेता हैं देवदत्त कामत!

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स सवाल कर रहे थे कि कांग्रेस पार्टी हिजाब के इस्तेमाल को क्यों प्रोत्साहित कर रही है। कुछ अन्य लोगों ने बताया कि कैसे कामत को हाल ही में उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस कानूनी समन्वय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि याचिकाकर्ता की ओर से हिजाब के समर्थन में पेश हुए वकील देवदत्त कामत कांग्रेस के सदस्य हैं। हाल ही में देवदत्त कामत को यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस कानूनी समन्वय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। । देवदत्त कामत सुशांत सिंह राजपूत मामले में मीडिया ट्रायल में मुंबई पुलिस के वकील थे। वह अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के खिलाफ टीआरपी मामले में मुंबई पुलिस के वकील भी थे।  वह महाराष्ट्र सरकार गठन मामले में कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा के वकील भी थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़