प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए हर गांव का विकास जरूरी: Shivraj Singh Chouhan

भाजपा नेता ने कहा कि विदिशा की जनता ने उन्हें अपना प्यार व आशीर्वाद दिया और यहां तक कि बच्चों ने भी उनके अभियान के लिए पैसे दान करने के लिए अपनी गुल्लकें खाली कर दीं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प के अनुसार अगर भारत को विकसित देश बनाना है तो हर गांव को विकसित बनाना होगा।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव में विदिशा से भारी अंतर से जीत हासिल करने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया। चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और इसके लिए हमें हर बूथ (मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र) और उसके अंतर्गत आने वाले हर वार्ड और गांव का विकास सुनिश्चित करना होगा।
भाजपा नेता ने कहा कि विदिशा की जनता ने उन्हें अपना प्यार व आशीर्वाद दिया और यहां तक कि बच्चों ने भी उनके अभियान के लिए पैसे दान करने के लिए अपनी गुल्लकें खाली कर दीं।
चौहान ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा का मत प्रतिशत 77 प्रतिशत रहा। चौहान की पत्नी साधना सिंह उनके साथ थीं। भाजपा नेता चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप भानु शर्मा को 8,21,408 मतों से हराया और छठी बार निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की।
अन्य न्यूज़












