देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, राज्यपाल कोश्यारी ने दिलाई शपथ

devendra-fadnavis-to-take-oath-as-maharashtra-chief-minister-again

आज शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले थे लेकिन प्रदेश की राजनीति में एक नया सियासी मोड़ आ गया है।

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड़ आ गया है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि आज शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले थे लेकिन प्रदेश की राजनीति में एक नया सियासी मोड़ आ गया है।

फडणवीस ने कहा कि हमारे नेता मोदी जी, शाह जी और नड्डा जी को धन्यवाद कहता हूं कि इन लोगों ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाया। 24 तारीख को नतीजे आए थे लेकिन अभी तक किसी ने शपथ नहीं ली थी। 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था। हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार कर दूसरी जगह गठबंधन बनाने का प्रयास किया। महाराष्ट्र को स्थिर शासन देने की जरूरत थी। महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने का फैसला करने के लिए अजीत पवार को धन्यवाद।

All the updates here:

अन्य न्यूज़