सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लाने के लिए हमारी सरकार श्रेय की हकदार : Dhami

Dhami
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने तथा भर्ती परीक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उम्रकैद का प्रावधान वाला देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाने के लिए श्रेय की हकदार है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने तथा भर्ती परीक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उम्रकैद का प्रावधान वाला देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाने के लिए श्रेय की हकदार है। उन्होंने कहा कि राज्य में भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताएं वर्षों से चल रही थीं लेकिन उनकी सरकार ने सही दिशा में कदम उठाते हुए उनका खुलासा किया और दोषियों को सजा दिलाई।

उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में धामी ने कहा, ‘‘2014, 2015 और 2016 में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की बात सामने आई थी। जब जुलाई 2022 में मामला मेरे संज्ञान में लाया गया तो मैंने उनकी जांच करवाई। विभिन्न परीक्षाओं में अनियमितताओं में शामिल लगभग 60 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। हम देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून भी लाए हैं जिसमें अपराध के लिए आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है।’’

नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई के निर्णय को कठिन बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह अत्यधिक संगठित अपराध है। लेकिन हम उनके विरूद्ध कार्रवाई से हिचके नहीं क्योंकि अपने मेहनती और काबिल छात्रों का भविष्य सुरक्षित करना हमारी प्राथमिकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़