एसजीपीसी गुरबानी के प्रसारण के लिए खुली निविदाएं आमंत्रित करेगी : Dhami

Dhami
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

मुख्यमंत्री मान ने केवल एक टीवी चैनल को गुरबानी प्रसारित करने के लिए विशेष अधिकार दिए जाने को लेकर सोमवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख पर निशाना साधा था और सभी चैनलों पर इसके नि:शुल्क प्रसारण के लिए सभी खर्चों का भुगतान करने की पेशकश की थी।

स्वर्ण मंदिर में गुरबानी के प्रसारण का अधिकार सिर्फ एक टीवी चैनल को देने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सवाल उठाए जाने के कुछ दिन बाद एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि संबंधित प्रसारण के लिए जल्द ही खुली निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। धामी ने कहा कि पांच सदस्यीय एक समिति का गठन किया गया है जो प्रसारण के नियम और शर्तें तय करेगी। मुख्यमंत्री मान ने केवल एक टीवी चैनल को गुरबानी प्रसारित करने के लिए विशेष अधिकार दिए जाने को लेकर सोमवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख पर निशाना साधा था और सभी चैनलों पर इसके नि:शुल्क प्रसारण के लिए सभी खर्चों का भुगतान करने की पेशकश की थी।

धामी ने मंगलवार को कहा कि गुरबानी के प्रसारण को लेकर कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर अनावश्यक विवाद खड़ा किया जा रहा है और यह दुखद है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी गुरबानी के प्रसारण को लेकर बहुत गंभीर है, जबकि मुख्यमंत्री मान इस विषय पर राजनीति कर रहे हैं। मान की टिप्पणियों के जवाब में, एसजीपीसी अध्यक्ष ने पूछा, क्या मुख्यमंत्री बता सकते हैं कि वह दिल्ली का ‘तोता’ नहीं है? मुख्यमंत्री ने सोमवार को धामी पर बादल परिवार के हाथों की कठपुतली की तरह काम करने का आरोप लगाया था। एसजीपीसी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को सरकार के काम पर ध्यान देने और अपनी सीमाओं के भीतर बोलने की सलाह दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़