आप, कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन पत्र के आयकर जानकारी में एडीआर को मिली विसंगतियां

discrepancies-detected-by-adr-in-income-tax-information-in-you-nomination-papers-of-congress-candidates

एडीआर ने कहा कि पणजी उपचुनाव के लिये अपने हलफनामे में नाइक ने 2017 में दायर हलफनामे में अपना आयकर रिटर्न 2015-16 के लिये 3,91,341 रुपये बताया था जबकि इस बार उसी समय के लिये उन्होंने अपना आयकर रिटर्न 2,89,810 रुपये बताया है।

पणजी। गोवा में पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा दायर उनके नामांकनों में आयकर जानकारी में विसंगतियां पायी गयी हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि आप उम्मीदवार वाल्मीकि नाइक द्वारा 2017 विधानसभा चुनावों के लिये और आगामी उपचुनाव के लिये दायर हलफनामे वित्त वर्ष 2015-16 के आयकर रिटर्न में करीब एक लाख रुपये से अधिक का अंतर है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एक भारतीय गैर-पक्षपातपूर्ण, गैर-सरकारी संगठन है जो चुनावी और राजनीतिक सुधारों के क्षेत्र में काम करता है।

इसे भी पढ़ें: चुनावी चंदे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, 30 मई तक राजनीतिक दलों को जानकारी सौंपने का दिया वक्त

एडीआर ने कहा कि पणजी उपचुनाव के लिये अपने हलफनामे में नाइक ने 2017 में दायर हलफनामे में अपना आयकर रिटर्न 2015-16 के लिये 3,91,341 रुपये बताया था जबकि इस बार उसी समय के लिये उन्होंने अपना आयकर रिटर्न 2,89,810 रुपये बताया है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अतानासियो मोनसेराट ने आगामी उपचुनाव के लिये अपने हलफनामे में 2015-16 के लिये आयकर रिटर्न 24,50,076 रुपये जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव के लिये अपने हलफनामे में उन्होंने यह आंकड़ा 24,84,822 रुपये बताया है। एडीआर ने कहा कि उनके 2017 और 2019 के हलफनामे की तुलना करने पर पिछले दो साल में यह अंतर साफ पता चलता है। संपर्क करने पर उत्तर गोवा की जिला निर्वाचन अधिकारी आर मेनका ने कहा कि वह इस मामले में जांच करेंगी। बहरहाल एडीआर निष्कर्षों पर नाइक और मोनसेराट से बात नहीं हो सकी। केंद्रीय मंत्री को ब्लैकमेल करने के आरोपी 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़