जानिए कौन है दिव्या थानी जो संभालेंगी Conde Nast ट्रैवलर के वैश्विक संपादकीय निदेशक का पद

दिव्या थानी
निधि अविनाश । Dec 17 2020 6:04PM

जानकारी के मुताबिक 2010 में सीएन ट्रैवलर इंडिया के लॉन्च के बाद से थानी एडिटर-इन-चीफ का पदभार संभाल रही है। इससे पहले, उन्होंने वोग इंडिया में फीचर संपादक के रूप में काम किया था। वह टाइम आउट मुंबई के लिए लाइफस्टाइल एडिटर और भारत में L'Officiel and Seventeen मैगज़ीन के विज्ञापन मैनजर भी थी।

Condé Nast मीडिया कंपनी ने हाल ही में वैश्विक ब्रांडों के साथ AD, Condé Nast Traveler और GQ के वैश्विक संपादकीय निदेशकों को  नियुक्त किया है। जिसमें दिव्या थानी कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर की वैश्विक संपादकीय निदेशक नियुक्त हुई है। बता दें कि इस समय दिव्या थानी Condé Nast इंडिया ट्रैवलर और मेक इन इंडिया मैग्जीन की एडिटर का पदभार संभाल रही है।

इसे भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताए बिजली बचाने के उपाय

जानिए कौन है दिव्या थानी? 

जानकारी के मुताबिक 2010 में सीएन ट्रैवलर इंडिया के लॉन्च के बाद से थानी एडिटर-इन-चीफ का पदभार संभाल रही है। इससे पहले, उन्होंने वोग इंडिया में फीचर संपादक के रूप में काम किया था। वह टाइम आउट मुंबई के लिए लाइफस्टाइल एडिटर और भारत में L'Officiel and Seventeen मैगज़ीन के विज्ञापन मैनजर भी थी।

थानी ने पेन्सिलवेनिया के पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एक डिग्री के साथ summa cum laude की उपाधि प्राप्त की। उन्हें क्रिएटिव राइटिंग के लिए रॉबर्ट सी लैंग अवार्ड और यूनिवर्सिटी ऑनर्स कॉलेज से एक प्रतिष्ठित ब्रैकेन्रिज फैलोशिप भी प्राप्त हुई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़