द्रमुक ने पुदुचेरी की उपराज्यपाल की कथित टिप्पणी का मुद्दा उठाकर किया हंगामा

लोकसभा अध्यक्ष ने द्रमुक सदस्यों से कहा कि आप नोटिस डाल दें, चर्चा करायेंगे। सदन में इस विषय को उठाते हुए टी आर बालू ने कहा कि पुदुचेरी की उपराज्यपाल की टिप्पणी गलत है, यह तमिलनाडु के सांसदों का अपमान है। इस विषय पर ध्यान देने की जरूरत है। एआईएमआईएम के असादुद्दीन ओवैसी ने भी द्रमुक सदस्यों का समर्थन किया।
नयी दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को द्रमुक के टी आर बालू ने पुदुचेरी की उपराज्यपाल की कथित टिप्पणी का मुद्दा उठाया और उसे सांसदों का अपमान बताया। इस विषय पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बिना नोटिस के, संवैधानिक पदों पर असीन लोगों का नाम लेने से मना करने पर द्रमुक सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कार्यवाही के संचालन से जुड़ी नियमों एवं प्रक्रिया की पुस्तिका में स्पष्ट है कि ऐसे किसी विषय को उठाने के लिये सदस्य को उपयुक्त प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे विषय को तभी उठाया जा सकता है जब उपयुक्त प्रस्ताव लाया जाए।
इसे भी पढ़ें: तृणमूल-भाजपा सांसदों की नोकझोंक पर बोले बिरला, सदन को बंगाल विधानसभा मत बनाइए
DMK MP TR Baalu has given an adjournment motion notice in the Lok Sabha over "derogatory and insulting remarks by Puducherry LG"
— ANI (@ANI) July 3, 2019
अन्य न्यूज़












