Income Tax raids से नहीं डरेगी द्रमुक, मीसा का कर चुकी है सामना :उदयनिधि स्टालिन

Udayanidhi Stalin
प्रतिरूप फोटो
ANI

उदयनिधि स्टालिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु में कथित कर चोरी के सिलसिले में जी स्क्वायर रियल एस्टेट फर्म और द्रमुक के विधायक के घर से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी हुई है।

इरोड। तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) आयकर विभाग के छापों से नहीं डरती है, क्योंकि पार्टी आपातकाल के दौरान मीसा (आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम) जैसे कड़े कानून का भी सामना कर चुकी है। उदयनिधि स्टालिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु में कथित कर चोरी के सिलसिले में जी स्क्वायर रियल एस्टेट फर्म और द्रमुक के विधायक के घर से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी हुई है।

इसे भी पढ़ें: शिकायतकर्ता पहलावनों को Delhi Police ने सुरक्षा मुहैया कराई , जंतर मंतर पर डटे खिलाड़ी

उदयनिधि स्टालिन ने इरोड पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए फरवरी में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के ईवीकेएस एलंगोवन को चुनने के लिए शनिवार को क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया। द्रमुक और कांग्रेस का राज्य में चुनावी गठबंधन है। उन्होंने लोगों से 2024 के संसदीय चुनावों में द्रमुक और उसके सहयोगियों को वोट देने की भी अपील की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़