DMRC की लापरवाही, गाजियाबाद में स्टील गर्डर गिरने से कुछ लोग घायल

गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके में आज दिल्ली मेट्रो का एक स्टील गर्डर गिर गया जिसके कारण कुछ लोग घायल हो गये।
नयी दिल्ली। गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके में आज दिल्ली मेट्रो का एक स्टील गर्डर गिर गया जिसके कारण कुछ लोग घायल हो गये। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘प्रारंभिक सूचना के मुताबिक ऐसा लगता है कि मोहन नगर में एक फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए खड़ा रखा गया एक स्टील गर्डर नीचे गिर गया। इसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। बहरहाल, हम अभी विस्तृत ब्यौरे की पुष्टि कर रहे हैं। ’’ उन्होंने बताया, ‘‘सुरक्षा अभियानों के मुख्य परियोजना प्रबंधक और महाप्रबंधक स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थ पर पहुंच गये हैं।’’
अन्य न्यूज़












