राहुल की पत्रकारों को नसीहत, कहा- सच्चाई को दबा कर नहीं रखा जा सकता
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पत्रकारों को नसीयत दी कि वे निडर होकर सच्चाई लिखें क्योंकि सच्चाई को दबा कर नहीं रखा जा सकता।
जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पत्रकारों को नसीयत दी कि वे निडर होकर सच्चाई लिखें क्योंकि सच्चाई को दबा कर नहीं रखा जा सकता। राजस्थान के दो दिन के चुनावी दौरे पर आए राहुल कोटा के पास मंडाना में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण के दौरान वहां मौजूद पत्रकारों से उन्होंने कहा कि थोडा लिखो भी, डरा मत करो।
उन्होंने पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपको डरना नहीं चाहिए। मोदी जी आपको दबाते है, डराते है। मैं जानता हूं...कभी कभी आप हमारे बारे में भी गलत लिख देते हैं, मैं जानता हूं और हमें कोई फर्क नही पडता। आप लोगों का काम सच्चाई लिखने का है आप डरिये मत। आप लिखो जो आपको लिखना है।
उन्होंने कहा कि मेहुल चौकसी द्वारा वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी के बैंक खाते में पैसा डालने के मुद्दे को लेकर सचिन पायलट, सुष्मिता देव ने हाल ही में संवाददाता सम्मेलन किया और सबूत के तौर पर कागज भी दिखाए। लेकिन दुख की बात है कि जो लोग यहां टीवी और कैमरा लिये हुए घूम रहे है, उन्होंने टीवी पर एक मिनट के लिये यह बात नहीं रखी।
जैसे सेना हिंदुस्तान की रक्षा बार्डर पर करती है वैसे प्रेस का काम बार्डर के अंदर सच्चाई लिखकर रक्षा करने का है। आपका काम सच्चाई लिखने का है आप डरिये मत, जो लिखना है लिखिए : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #हाड़ौती_कांग्रेस_के_संग pic.twitter.com/zmeJkawPO6
— Congress (@INCIndia) October 24, 2018
राहुल गांधी ने कहा कि इन (पत्रकारों) को इतना दबाया गया है, मगर सच्चाई को बंद नहीं रखा सकता, चाहे वह अरुण जेटली की बेटी की बात हो, चाहे वह नीरव मोदी की, अनिल अंबानी की, राफेल विमान की या सीबीआई निदेशक की। यह सच्चाई का देश है और सच्चाई बाहर आएगी।
अन्य न्यूज़