राहुल की पत्रकारों को नसीहत, कहा- सच्चाई को दबा कर नहीं रखा जा सकता

do-not-fear-write-what-you-want-to-write-says-rahul-gandhi
[email protected] । Oct 24 2018 8:14PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पत्रकारों को नसीयत दी कि वे निडर होकर सच्चाई लिखें क्योंकि सच्चाई को दबा कर नहीं रखा जा सकता।

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पत्रकारों को नसीयत दी कि वे निडर होकर सच्चाई लिखें क्योंकि सच्चाई को दबा कर नहीं रखा जा सकता। राजस्थान के दो दिन के चुनावी दौरे पर आए राहुल कोटा के पास मंडाना में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण के दौरान वहां मौजूद पत्रकारों से उन्होंने कहा कि थोडा लिखो भी, डरा मत करो।

उन्होंने पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपको डरना नहीं चाहिए। मोदी जी आपको दबाते है, डराते है। मैं जानता हूं...कभी कभी आप हमारे बारे में भी गलत लिख देते हैं, मैं जानता हूं और हमें कोई फर्क नही पडता। आप लोगों का काम सच्चाई लिखने का है आप डरिये मत। आप लिखो जो आपको लिखना है।

उन्होंने कहा कि मेहुल चौकसी द्वारा वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी के बैंक खाते में पैसा डालने के मुद्दे को लेकर सचिन पायलट, सुष्मिता देव ने हाल ही में संवाददाता सम्मेलन किया और सबूत के तौर पर कागज भी दिखाए। लेकिन दुख की बात है कि जो लोग यहां टीवी और कैमरा लिये हुए घूम रहे है, उन्होंने टीवी पर एक मिनट के लिये यह बात नहीं रखी।

राहुल गांधी ने कहा कि इन (पत्रकारों) को इतना दबाया गया है, मगर सच्चाई को बंद नहीं रखा सकता, चाहे वह अरुण जेटली की बेटी की बात हो, चाहे वह नीरव मोदी की, अनिल अंबानी की, राफेल विमान की या सीबीआई निदेशक की। यह सच्चाई का देश है और सच्चाई बाहर आएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़