केंद्र जो कृषि मुद्दों पर कह रहा उस पर विश्वास नहीं: सीताराम येचुरी

येचुरी ने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को दिए गए उस बयान के संदर्भ में की जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार किसानों से सभी मुद्दों पर खुले मन से चर्चा करने को तैयार है।
नयी दिल्ली। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा नीत सरकार के शब्दों पर ‘विश्वास नहीं है’ जबकि केंद्र ने वादा किया है कि कृषि कानूनों पर किसानों से बातचीत जारी रहेगी। येचुरी ने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को दिए गए उस बयान के संदर्भ में की जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार किसानों से सभी मुद्दों पर खुले मन से चर्चा करने को तैयार है।
येचुरी ने कहा, ‘‘मोदी सरकार के किसानों के साथ चर्चा करने को लेकर दिए जा रहे भरोसे पर ‘विश्वास नहीं है’ क्योंकि इन संबंधित विधेयकों को बिना चर्चा पारित कराया गया था और सदन में मतदान रोका गया था। वे जो भी कहते हैं उसपर भरोसा नहीं है। प्रधानमंत्री ने आज दावा किया कि कुछ पैसे जारी किए गए हैं लेकिन यह चुनाव पूर्व योजना का हिस्सा है।There is no confidence in Modi government’s assurances for discussions with farmers since these bills were passed without any prior discussion and by preventing a vote in the House. No confidence in whatever they say. (1/n)
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) December 25, 2020
