सीएम शिवराज के घर से उठेगी डोली, अपनी 3 बेटियों को करेंगे विदा

Shivraj singh chauhan
सुयश भट्ट । Jul 15 2021 11:07AM

शिवराज सिंह चौहान के घर गुरुवार को शादी की शहनाई बजाने जा रही है।मुख्यमंत्री द्वारा गोद ली हुई तीन बेटियों शादी होने जा रही है। शिवराज और उनकी धर्मपत्नी ने विदिशा की 7 बेटियां और 2 बेटों को गोद लिया था। सभी बच्चों के पालन-पोषण और पढ़ाई-लिखाई तक का पूरा खर्च मुख्यमंत्री ने खुद उठाया।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर गुरुवार को शादी की शहनाई बजाने जा रही है।मुख्यमंत्री द्वारा गोद ली हुई तीन बेटियों शादी होने जा रही है। इस शादी की तैयारियां स्वयं मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी हुई है। बताया जा रहा है कि शिवराज स्वयं कन्यादान की रस्म को पूरा करेंगे।

इसे भी पढ़ें:शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा, इन तरीकों को खोले जाएंगे स्कूल और कॉलेज 

दअरसल शिवराज और उनकी धर्मपत्नी ने विदिशा की 7 बेटियां और 2 बेटों को गोद लिया था। सभी बच्चों के पालन-पोषण और पढ़ाई-लिखाई तक का पूरा खर्च मुख्यमंत्री ने खुद उठाया। जिन 7 बेटियों गोद लिया था उनमें से 4 की पहले ही शादी हो गई थी। वहीं 1 बेटे की भी शादी हो गई है। इसी कड़ी में 3 और बिटियों की शादी होने वाली है।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज ने किया फैक्ट चेक पोर्टल का शुभारंभ,कमलनाथ ने कसा तंज 

बता दें कि  मुख्यमंत्री की  बेटियों की शादी विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर में होगी। और  मुख्यमंत्री स्वयं अपनी इन बेटियों का कन्यादान करेंगे। वहीं पत्नी साधना के साथ उन्हें ससुराल विदा करेंगे। बेटियों की शादी के लिए साधना सिंह चौहान ने घर गृहस्थी के लिए जरूर सामानों की सारी खरीददारी कर ली है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़