डोनाल्ड ट्रंप ने हिन्दी में किया ट्वीट, लिखा- हम भारत आने के लिए तत्पर हैं

donald-trump-tweeted-in-hindi-wrote-we-look-forward-to-coming-to-india
अंकित सिंह । Feb 24, 2020 10:30AM
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है। अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे।

भारत पहुंचने से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिल्ली में ट्वीट कर अपनी उत्सुकता को बताया है। ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!’’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है। अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे। 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत उनकी यात्रा का इंतजार कर रहा है और इस दौरे से दोनों देशों के संबंध और अधिक मजबूत होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ट्वीट में लिखा, ‘‘भारत आपकी यात्रा का इंतजार कर रहा है । आपकी यात्रा से निश्चित तौर पर दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। आपसे जल्द ही अहमदाबाद में मुलाकात होगी।’’

अन्य न्यूज़