अजित और शरद पवार के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी नहीं : जयंत पाटिल

Jayant Patil
प्रतिरूप फोटो
ANI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आपको कोई जानकारी नहीं दे सकता।’’ ऐसा माना जा रहा है कि शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को पुणे में एक कारोबारी के आवास पर मुलाकात की थी।

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और पार्टी के बागी गुट का नेतृत्व कर रहे अजित पवार के बीच पुणे में ‘‘गोपनीय’’ बैठक से महाराष्ट्र में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियों के बीच राकांपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पार्टी संस्थापक और उनके भतीजे के बीच क्या बातचीत हुई। पाटिल ने यह भी कहा कि यह ‘‘कोई गोपनीय बैठक नहीं’’ थी। राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें इस प्रकार की बैठक की कोई जानकारी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आपको कोई जानकारी नहीं दे सकता।’’ ऐसा माना जा रहा है कि शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को पुणे में एक कारोबारी के आवास पर मुलाकात की थी।

क्षेत्रीय समाचार चैनल द्वारा प्रसारित दृश्यों में शरद पवार शनिवार अपराह्न करीब एक बजे कोरेगांव पार्क क्षेत्र में कारोबारी के आवास पर पहुंचते दिखे। शाम करीब पांच बजे शरद पवार वहां से चले गये। इसके लगभग दो घंटे के बाद अजित पवार को शाम पौने सात बजे कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए एक कार में परिसर से बाहर निकलते देखा गया। जयंत पाटिल ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि यह कोई ‘‘गोपनीय बैठक नहीं’’ थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पवार साहब के साथ एक परिचित के यहां गया और जल्दी निकल गया। बाद में क्या हुआ, मुझे इसकी जानकारी नहीं है।’’ पाटिल ने कहा कि उनके भाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से एक नोटिस मिला था, जिसमें कुछ कंपनी के बारे में जानकारी मांगी गई थी।

राकांपा नेता ने कहा, ‘‘वह (पाटिल के भाई) चार दिन पहले ईडी कार्यालय गए और उन्होंने वह सारी जानकारी उपलब्ध करा दी, जो उनके पास थी। ईडी के नोटिस को कल की बैठक से जोड़ना गलत है।’’ पाटिल के अजित पवार धड़े में शामिल होने संबंधी अटकलों को लेकर राकांपा नेता ने कहा कि उन्होंने अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह शरद पवार के साथ हैं, पाटिल ने कहा, ‘‘हां, अपने मन में कोई संदेह न रखें।’’ उन्होंने दावा किया कि राकांपा में कोई विभाजन नहीं है और दोनों गुटों का कहना है कि शरद पवार उनके नेता हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई उनकी (शरद पवार की) तस्वीर लगाता है और वे कहते हैं कि वे उनके लिए काम करते हैं, इसलिए कोई विभाजन नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: Independence Day In Kashmir । पांच साल के बाद... कश्मीर के Bakshi Stadium में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

शरद पवार के पोते और राकांपा विधायक रोहित पवार ने भी कहा कि उन्हें पार्टी संस्थापक शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच किसी मुलाकात की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर मुलाकात हुई है, तो भी ‘‘परिवार में संवाद बनाए रखने में कुछ भी गलत नहीं है।’’ महाराष्ट्र में पिछले महीने अचानक बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच अजित पवार ने शिवसेना-भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। अजित के समर्थक राकांपा के आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। राकांपा के 54 विधायकों में से शरद पवार और अजित पवार के नेतृत्व वाले समूहों का समर्थन करने वाले विधायकों की सटीक संख्या ज्ञात नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़