अखिलेश ने बताया डबल इंजन सरकार का मतलब, बोले- 5 साल पहले किए वादों को पूरा नहीं कर पाई भाजपा

Akhilesh Yadav
प्रतिरूप फोटो

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि जिनके पास परिवार होता है वे ही एक परिवार का दर्द समझ सकते हैं, लेकिन जिनके पास परिवार नहीं होता है वे नहीं समझ पाते हैं। भाजपा को अपने आखिरी घोषणापत्र के लिए 2 मिनट का मौन रखना चाहिए।

बिजनौर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित कर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने आखिरी घोषणापत्र के लिए 2 मिनट का मौन रखना चाहिए। क्योंकि उन्होंने 5 साल पहले किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। 

इसे भी पढ़ें: आशीष मिश्रा को मिली जमानत के बाद प्रियंका का हमला, बोलीं- PM मोदी ने अपने मंत्री से क्यों नहीं मांगा इस्तीफा ? 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि जिनके पास परिवार होता है वे ही एक परिवार का दर्द समझ सकते हैं, लेकिन जिनके पास परिवार नहीं होता है वे नहीं समझ पाते हैं। भाजपा को अपने आखिरी घोषणापत्र के लिए 2 मिनट का मौन रखना चाहिए क्योंकि वे 5 साल पहले किए गए वादों को पूरा नहीं कर सके।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अपराह्न तीन बजे तक पड़े करीब 48 फीसद वोट

इसी बीच अखिलेश यादव ने डबल इंजन की सरकार का मतलब बताया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है। क्या योगी सरकार में भ्रष्टाचार खत्म हुआ ? सच तो यह है कि डबल इंजन सरकार का मतलब दोहरा भ्रष्टाचार है। सपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी की संयुक्त समाजवादी विजय यात्रा का वीडियो साझा कर लिखा कि जनता का अपार समर्थन बता रहा है, यूपी में बदलाव आ रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़