जासूसी मामले में गिरफ्तार DRDO अधिकारी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

Arrest
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की चांदीपुर (बालासोर) स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) में पदस्थ वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी बाबूराम डे (57) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पाकिस्तानी जासूस के साथ संवेदनशील सूचनाएं साझा करने के आरोपी डीआरडीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी को शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले की एक अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की चांदीपुर (बालासोर) स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) में पदस्थ वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी बाबूराम डे (57) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (शहर) साबित्री दास ने डे को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा कि वह कथित रूप से संवेदनशील रक्षा संबंधी जानकारी एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ ‘आर्थिक और यौन आनंद’ के लिए साझा कर रहा था। पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ ने कहा कि आरोपी की संपत्तियों की विस्तृत जांच की जाएगी। पुलिस ने कहा कि उसके फोन पर वॉट्सऐप चैट, यौन अभिव्यक्ति वाली तस्वीरें और वीडियो मिले हैं और उसे जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि डे ने मिसाइल परीक्षणों के संबंध में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी जासूस के साथ साझा की। डे जलेश्वर थाना क्षेत्र के बागापुंजी गांव के एक गरीब परिवार का सदस्य है। उसकी गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने निराशा जताई और कहा कि वह स्कूल के समय से कुशाग्र था और गांव के विकास में मदद करता रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़