शैक्षिक संस्थानों के बाहर मिल रहे हैं मादक पदार्थ: पारसेकर

[email protected] । Aug 9 2016 4:43PM

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने आज कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि राज्य के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों के बाहर मादक पदार्थ बेचे जा रहे हैं।

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने आज कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि राज्य के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों के बाहर मादक पदार्थ बेचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस खतरे को काबू करने के लिए कदम उठा रही है। भाजपा विधायक सी अल्मीडा के सवाल का जवाब देते हुए पारसेकर ने विधानसभा में कहा, ''मादक पदार्थ की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने का यह सही वक्त है। मैंने सुना है कि ऐसी चीज़ें शैक्षिक संस्थानों के बाहर बिक रही हैं। यह कुछ प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों के बाहर हो रहा है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ''छोटे दुकानदार या कुछ टैक्सी संचालक शैक्षिक संस्थान के बाहर मादक पदार्थ बेचते हैं। मैं पहले ही पुलिस से बात कर चुका हूं। हमें खतरे पर काबू पाने की जरूरत है। अगर यह जारी रहता है तो हमारे युवा तबाह हो जाएंगे।’’ पारसेकर ने यह तब कहा जब अल्मीडा ने विधानसभा में इस बारे में एक लिखित सवाल पूछा था। उन्होंने कहा कि वास्को शहर में पिछले तीन साल में मादक पदार्थ तस्करी का एक भी मामला रिपोर्ट नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ''लेकिन जब विभाग (पुलिस) से सवाल का जवाब लिया गया तो तीन दिन के अंदर दो मामले दर्ज हुए। मैं जानता हूं कि यह एक संयोग नहीं हो सकता है कि तीन साल में एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया और अचानक से तीन दिनों में दो प्रकरण दर्ज हो गए।’’ अल्मीडा ने वास्को शहर में मादक पदार्थ तस्करों के साथ पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस से कहा है कि मादक पदार्थ खतरे से निपटने के लिए सख्त रवैया अपनाएं। उन्होंने कहा, ''मैं इसे गोवा के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य के तौर पर ले रहा हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़