Mizoram में 12 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, चार गिरफ्तार

Mizoram Drugs
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स की एक टीम और राज्य पुलिस की सीआईडी ​​​​की विशेष शाखा ने रविवार को आइजोल के उत्तरी हिस्से में स्थित थुम्पुई इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया।

आइजोल। मिजोरम पुलिस और असम राइफल्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिजोरम से 12 करोड़ रुपये से भी अधिक कीमत की हेरोइन और अन्य मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इस दौरान पुलिस ने आइजोल के दो अलग-अलग स्थानों से चार लोगों को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स की एक टीम और राज्य पुलिस की सीआईडी ​​​​की विशेष शाखा ने रविवार को आइजोल के उत्तरी हिस्से में स्थित थुम्पुई इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि संयुक्त अभियान के दौरान दो तस्करों के कब्जे से 9.8 करोड़ रुपये मूल्य की त्रिप्रोलिडाइन एचसीएल और स्यूडोफेड्राइन की लगभग 98,000 गोलियां जब्त की गईं। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य जब्ती में, मिजोरम पुलिस ने शनिवार को आइजोल में बावंगकावन-सैरंग जंक्शन पर एक वाहन को रोका और वाहन से 501 ग्राम हेरोइन जब्त किया। तस्करों ने हेरोइन को साबुन की 40 पेटियों में छुपाकर रखा था।

इसे भी पढ़ें: Joshimath Landslide crisis: न्यायालय भू-धंसाव संकट से संबंधित याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा

उन्होंने कहा कि दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई शहर से पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2.5 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ की बरामदगी हुई। उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़