डीयू ने वेबिनार के जरिये छात्रों की सीईयूटी संबंधी आशंकाएं दूर कीं

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 20 2025 6:31AM
प्रवेश शाखा के अधिकारियों ने उनकी आशंकाओं का समाधान किया। आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातक प्रवेश पर केंद्रित इस वेबिनार को डीयू के प्रवेश डीन हनीत गांधी और संयुक्त डीन आनंद सोनकर ने संबोधित किया।
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने बुधवार को स्नातक प्रवेश प्रक्रिया पर एक वेबिनार आयोजित किया, जिसमें उम्मीदवारों को सूचित किया गया कि उन्हें उन्हीं विषयों में संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) देनी होगी, जो उन्होंने कक्षा 12 में पढ़े थे।
इस सत्र में कई विद्यार्थियों और अभिभावकों ने हिस्सा लिया, जहां प्रवेश शाखा के अधिकारियों ने उनकी आशंकाओं का समाधान किया। आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातक प्रवेश पर केंद्रित इस वेबिनार को डीयू के प्रवेश डीन हनीत गांधी और संयुक्त डीन आनंद सोनकर ने संबोधित किया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़