Delhi Airport पर कोहरे के कारण 105 से अधिक उड़ानें रद्द, 450 से अधिक विलंबित

Delhi airport
प्रतिरूप फोटो
ANI

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम जानकारी के अनुसार, 450 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं और हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली उड़ानों के विलंबित होने का औसत लगभग 36 मिनट था।

दिल्ली हवाई अड्डे पर रविवार को कोहरे के कारण कम दृश्यता रहने के चलते 105 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और 450 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं। एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर उतरने वाली कम से कम 55 और प्रस्थान करने वाली 52 उड़ानें रद्द कर दी गयीं।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम जानकारी के अनुसार, 450 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं और हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली उड़ानों के विलंबित होने का औसत लगभग 36 मिनट था। वहीं, दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाले डायल ने शाम को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़