PM Modi और प्रकाश सिंह बादल के रिश्ते के कारण Punjab में मौजूद नहीं है BJP का बड़ा चेहरा

JP Nadda
ANI
Prabhasakshi News Desk । Jun 3 2024 7:49PM

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब में बीजेपी का कोई मुख्य चेहरा ना होने का प्रमुख कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को अकाली दल के साथ हुए गठबंधन से बाहर आने में लंबा समय लगा। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अकाली प्रमुख प्रकाश सिंह बादल के बीच बहुत आत्मीय रिश्ता था।

एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने अपने पॉडकास्ट इंटरव्यू में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात की।

इस दौरान पंजाब में बीजेपी का कोई मुख्य चेहरा ना होने का प्रमुख कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को अकाली दल के साथ हुए गठबंधन से बाहर आने में लंबा समय लगा। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अकाली प्रमुख प्रकाश सिंह बादल के बीच बहुत आत्मीय रिश्ता था। इसीलिए पार्टी ने अपना नुकसान होने के बावजूद भी राज्य में कोई बड़ा चेहरा स्थापित नहीं किया। लेकिन अब पार्टी गठबंधन से बाहर आ चुकी है और व्यापक स्तर पर अपना विस्तार कर रही है। दिल्ली को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली में नेतृत्व स्थापित करने कि उनकी पार्टी पूरी तैयारी कर चुकी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़