उप्रः चोरी का शक होने पर गरीब बच्चों को बांधकर पीटा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में चोरी करने का संदेह होने पर एक दलित समेत दो बच्चों की रस्सी से बांधकर पिटायी किये जाने का स्तब्ध कर देने वाला एक मामला सामने आया है।

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में चोरी करने का संदेह होने पर एक दलित समेत दो बच्चों की रस्सी से बांधकर पिटायी किये जाने का स्तब्ध कर देने वाला एक मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पुरानी सब्जी मण्डी में दुकानदार आसिफ ने रविवार की शाम को अपनी दुकान से सब्जी चोरी करने का शक होने पर दो बेहद गरीब बच्चों को बांधकर पीटा। बमुश्किल 10 से 12 साल के उन दो बच्चों में से एक दलित और एक अल्पसंख्यक समुदाय का है।

उन्होंने बताया कि बच्चों का रोना-बिलखना देखकर एक राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को बंधन से मुक्त कराया और आरोपी दुकानदार का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। सूत्रों ने बताया कि दोनों पीड़ित बच्चों में से एक पीलीभीत का और दूसरा लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। कोतवाल अतुल प्रधान ने बताया कि मुक्त कराया गया दलित बच्चा बार-बार लखीमपुर से भागकर पीलीभीत आ जाता है। वो दो बार सुनगढ़ी थाने में पकड़ा जा चुका है और उसे बाल कल्याण समिति पीलीभीत तथा चाइल्ड लाइन की मदद से दोनों बार परिजन को सौंपा गया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़