उप्रः चोरी का शक होने पर गरीब बच्चों को बांधकर पीटा

[email protected] । Aug 8 2016 3:02PM

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में चोरी करने का संदेह होने पर एक दलित समेत दो बच्चों की रस्सी से बांधकर पिटायी किये जाने का स्तब्ध कर देने वाला एक मामला सामने आया है।

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में चोरी करने का संदेह होने पर एक दलित समेत दो बच्चों की रस्सी से बांधकर पिटायी किये जाने का स्तब्ध कर देने वाला एक मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पुरानी सब्जी मण्डी में दुकानदार आसिफ ने रविवार की शाम को अपनी दुकान से सब्जी चोरी करने का शक होने पर दो बेहद गरीब बच्चों को बांधकर पीटा। बमुश्किल 10 से 12 साल के उन दो बच्चों में से एक दलित और एक अल्पसंख्यक समुदाय का है।

उन्होंने बताया कि बच्चों का रोना-बिलखना देखकर एक राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को बंधन से मुक्त कराया और आरोपी दुकानदार का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। सूत्रों ने बताया कि दोनों पीड़ित बच्चों में से एक पीलीभीत का और दूसरा लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। कोतवाल अतुल प्रधान ने बताया कि मुक्त कराया गया दलित बच्चा बार-बार लखीमपुर से भागकर पीलीभीत आ जाता है। वो दो बार सुनगढ़ी थाने में पकड़ा जा चुका है और उसे बाल कल्याण समिति पीलीभीत तथा चाइल्ड लाइन की मदद से दोनों बार परिजन को सौंपा गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़