दुष्‍यंत चौटाला ने खट्टर पर साधा निशाना, कहा- हर मोर्चे पर विफल रही है हरियाणा सरकार

dushyant-chautala-attack-on-haryana-bjp-govt
[email protected] । Aug 27 2019 6:44PM

पूर्व सांसद दुष्‍यंत चौटाला ने चौधरी देवीलाल सदन में जेजेपी और बसपा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा ‘75 पार’ का नारा देकर अपनी नाकामियों को छिपा रही है। भाजपा ‘75 पार’ नहीं बल्कि सत्ता से बाहर होगी।

भिवानी। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता और पूर्व सांसद दुष्‍यंत चौटाला ने मंगलवार को हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी हर मोर्चे पर विफल रही है। चौटाला ने चौधरी देवीलाल सदन में जेजेपी और बसपा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा ‘75 पार’ का नारा देकर अपनी नाकामियों को छिपा रही है। भाजपा ‘75 पार’ नहीं बल्कि सत्ता से बाहर होगी। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता का निधन

उन्होंने कहा कि राज्य में जेजेपी-बसपा गठबंधन भाजपा पर भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री से यह पूछना चाहता हूं कि वह प्रदेश की जनता से किस काम का आशीर्वाद मांग रहे हैं? पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दोनों हाथों से प्रदेश के खजाने को लूट रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में हमारे गठबंधन की सरकार बनने पर भाजपा सरकार द्वारा किए गए हर घोटाले की जांच कराई जायेगी।

RBI के Surplus Fund से सबको मिलेगी राहत, पर Congress क्यों है परेशान, पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो: 

All the updates here:

अन्य न्यूज़