DUSU Election Results 2025 | DUSU चुनाव में कौन मारेगा बाजी? मतगणना से पहले EVM में गड़बड़ी के आरोप, कड़ी सुरक्षा में वोटों की गिनती शुरू

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) चुनाव का परिणाम आज, 19 सितंबर को घोषित किया जाएगा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस, यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम के मल्टीपर्पस हॉल में शुरू हुई।
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) चुनाव का परिणाम आज, 19 सितंबर को घोषित किया जाएगा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस, यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम के मल्टीपर्पस हॉल में शुरू हुई। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव जैसे सभी महत्वपूर्ण पदों के लिए बीजेपी समर्थित एबीवीपी, कांग्रेस के एनएसयूआई और लेफ्ट अलायंस- एसएफआई और एआईएसए के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।
DUSU के अध्यक्ष पद के मुख्य उम्मीदवार हैं- एनएसयूआई की जोसलीन नंदिता चौधरी, लेफ्ट अलायंस (एसएफआई और एआईएसए) की अंजली और एबीवीपी की आर्य मान। पिछले साल के DUSU चुनाव में, कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने सात साल बाद वापसी की और अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद जीते। आरएसएस समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को उपाध्यक्ष और सचिव पद से ही संतोष करना पड़ा। एनएसयूआई के रौनक खत्री ने अध्यक्ष पद की रेस में एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को 1,300 से अधिक वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। 2017 में रॉकी तुसीद के अध्यक्ष चुने जाने के बाद यह पहली बार था जब एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद जीता।
EVM में गड़बड़ी के आरोप
एनएसयूआई ने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन चुनाव में एबीवीपी पर ईवीएम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, "जब मैं एनएसयूआई उम्मीदवारों से मिलने नॉर्थ कैंपस गया, तो हमने देखा कि एबीवीपी का प्रेसिडेंट उम्मीदवार एबीवीपी उम्मीदवारों के नाम के आगे स्याही लगाकर साइन कर रहा था। डीयू प्रशासन ने खुद यह बात कबूल की। जैसा कि राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी वोट चोरी कर रहे हैं, उसी तरह एबीवीपी भी ईवीएम के ज़रिए वोट चोरी कर रहा है।" यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई ने दी।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतदान बृहस्पतिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ और करीब 40 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। त्रिकोणीय मुकाबला होने के बावजूद मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के बीच है। डूसू चुनावों में वर्षों से अपना दबदबा बनाए रखने वाली इन दोनों पार्टियों के बीच मतदान के दिन भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज किशोर शर्मा ने बताया कि अधिकांश कॉलेजों में मतदान सुचारू रूप से हुए। अधिकारियों के अनुसार, 39.45 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सात-आठ कॉलेजों से प्राप्त आंकड़ों का अब भी इंतज़ार है। तैनात 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों में से 160 बॉडी कैमरों से लैस रहे।
सीसीटीवी निगरानी भी की गई और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई ने बौद्ध अध्ययन की स्नातकोत्तर छात्रा जोसलिन नंदिता चौधरी को मैदान में उतारा है जबकि एसएफआई-आइसा गठबंधन ने इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की छात्रा अंजलि को उम्मीदवार बनाया है। एबीवीपी ने पुस्तकालय विज्ञान विभाग से आर्यन मान को शीर्ष पद के लिए मैदान में उतारा है। मतदान की प्रक्रिया जारी रहने के बावजूद माहौल आरोप-प्रत्यारोप से भरा रहा।
एनएसयूआई ने एबीवीपी पर किरोड़ीमल, हिंदू और हंसराज कॉलेजों में ‘वोट में हेराफेरी’ का आरोप लगाया। एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी ने एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का नामांकन रद्द करने की मांग की। एबीवीपी ने आरोपों को खारिज किया। एबीवीपी समर्थकों ने आरोप लगाया कि मौजूदा डूसू अध्यक्ष और एनएसयूआई नेता रौनक खत्री बाहरी लोगों के साथ किरोड़ीमल कॉलेज में घुस आए और हंगामा किया।
अन्य न्यूज़













