द्वारका रोड रेज: मामला दर्ज, आरोपियों से पूछताछ जारी

delhi police
Creative Common

अधिकारी ने कहा, ‘‘ दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, घटना का वीडियो सार्वजनिक हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ शिकायत के बाद तीन नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई।

दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके में एक संगीत समारोह स्थल के पास कथित रोड-रेज की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उनसे पूछताछ कर रही है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना का वीडियो ऑनलाइन सार्वजनिक होने के बाद मामला सामने आया।

एक अधिकारी के अनुसार घटना दो नवंबर की रात को हुई, जब शिकायतकर्ता अपनी तीन मित्रों (दो महिलाएं) के साथ द्वारका सेक्टर 10 में गायक तलविंदर के संगीत कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लौट रहा था। रात करीब 10:30 बजे जब उनकी कार (पंजाब के पंजीकरण नंबर वाली) कार्यक्रम स्थल के पास भारी ट्रैफिक से गुजर रही थी तभी कथित तौर पर वह एक अन्य वाहन से टकरा गयी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, घटना का वीडियो सार्वजनिक हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ शिकायत के बाद तीन नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई।’’

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान, दूसरी गाड़ी (हुंडई वरना) - गुरुग्राम के पते पर पंजीकृत पाई गई लेकिन उसमें सवार कथित लोग वहां नहीं रहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘ बाद में एक टीम ने एक आरोपी की पहचान पुनीत के रूप में की।

घटना में दो अन्य लोग शामिल थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे कोई चोट नहीं आई है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़