Gujarat Earthquake : भूकंप से दहली गुजरात की धरती, 4.3 की रही रिक्टर स्केल पर तीव्रता

Earthquake
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Feb 26 2023 4:55PM

गुजरात में 26 फरवरी की दोपहर 3.21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत का माहौल फैल गया है। इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। इससे पहले गुजरात के अरमेली में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे।

गुजरात में 26 फरवरी की दोपहर 3.21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत का माहौल फैल गया है। इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। इससे पहले गुजरात के अरमेली में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे।

गुजरात की धरती रविवार 26 फरवरी को भूकंप के झटकों से दहल गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र गुजरात का राजकोट था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर मापी गई है। भूकंप के कारण किसी तरह की हताहत की सूचना नहीं है। इस भूकंप की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की तरफ से भी दी गई है।

जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी गुजरात में हाल ही में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके है। कुछ समय पहले ही गुजरात के अमरेली जिले में भी भूकंप के तीन हल्के झटके महसूस हुए थे। इस दौरान भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई थी। इस भूकंप के प्रभाव में किसी तरह के जान माल के नुकसान के होने की सूचना नहीं मिली थी। वहीं जिला प्रशासन ने भी ऐहतियात के तौर पर सतर्क रहने को कहा था।

गौरतलब है कि कुछ समय से भारत के अलग अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी को दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और यहां तक कि नेपाल में भी भूकंप आया था। इस भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 मापी गई थी। 

इससे पहले दो सप्ताह पूर्व भी दिल्ली व आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके आए थे, जिसका केंद्र नेपाल ही था। बता दें कि बीते कुछ महीनों से नेपाल में कई बार धरती भूकंप से कांप चुकी है। इस वर्ष 24 जनवरी को नेपाल में 5.8 तीव्रता का भूकंप भी आ चुका है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में नेपाल में 6.3 तीव्रता का भूकंप आ चुका है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़