भारी बारिश के बाद उत्तराखंड के चमोली में 4.7 तीव्रता का भूकंप

Earthquake

उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार तड़के 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंपविज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।

गोपेश्वर (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार तड़के 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंपविज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: सुलह का फॉर्मूला किसानों को मंजूर, धरना हुआ खत्म, किसान नेता ने कहा- आंदोलन स्थल खाली हो जाएगा

केंद्र ने बताया कि भूकंप तड़के पांच बजकर 58 मिनट पर आया और इसका केंद्र गोपेश्वर से 13 किलोमीटर दूर पांच किलोमीटर की गहराई में था। अधिकारियों ने बताया कि लोग घबराहट में अपने घरों से निकल आए। अब तक जान-माल की क्षति की कोई खबर नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़