अयोध्या में लगे भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

Earthquake tremors in Ayodhya
प्रतिरूप फोटो
सत्य प्रकाश । Jan 7 2022 12:10PM

अयोध्या में देर रात में आए भूकंप के झटके को लेकर नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलाॅजी के जानकारी साझा की है कि रात 11 बजकर 59 मिनट और 22 सेकेंड पर भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है।

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में देर रात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लेकिन किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। दरसल अयोध्या में गुरुवार देर रात्रि लगभग 12:00 बजे भूकंप के झटके लगने की आहट महसूस किया गया था। 

 

इसे भी पढ़ें: राम जन्मभूमि परिसर में शुरू हुआ श्री रामलला का प्राकट्य उत्सव  

अयोध्या में देर रात में आए भूकंप के झटके को लेकर नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलाॅजी के जानकारी साझा की है कि रात 11 बजकर 59 मिनट और 22 सेकेंड पर भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है। सेंटर के अनुसार इसका केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था। वहीं देर रात्रि कुछ लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए और लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जानमाल की जानकारी नहीं मिली है। 

इसे भी पढ़ें: रामलला के खजाने में भर रहीं सोने-चांदी की शिलाएं 

अयोध्या के स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात्रि रात में भूकम्प जैसी ताकतों को महसूस किया गया था। हल्की सी कम्पन थी। जो कि कुछ सेकेंड तक है महसूस हुआ फिर सही हो गया। कोई नुकसान नही हुआ है। अयोध्या के संत रमेश दास ने बताया कि रात में जब भूकंप के झटके महसूस हुए तो आप खुला तो पंखा हल्के से झुलते हुए दिखाई दिया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़