चुनाव आयोग ने नरेंद्र मोदी पर आधारित वेब सीरीज पर लगाई रोक

ec-orders-eros-now-to-take-down-web-series-on-modi

चुनाव आयोग ने कहा, स्वीकार्य तथ्यों और उपलब्ध सामग्री के मद्देनजर यह वेब सीरीज प्रधानमंत्री, राजनीतिक नेता और लोकसभा के मौजूदा चुनावों में उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी पर एक मूल वेब श्रृंखला है, जिसका प्रदर्शन नहीं किया जा सकता।

नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार को  इरोज नाउ  को अगले आदेश तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित वेब सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग रोकने का आदेश दिया है। आयोग ने मोदी पर बनी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के 10 अप्रैल के आदेश का हवाला देते हुए वेब सीरीज  मोदी-जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन  नामक वेब सीरिज पर भी ऐसी ही रोक लगाने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: आयोग ने मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पर अपने रुख को अंतिम रूप दिया

चुनाव आयोग ने कहा,  स्वीकार्य तथ्यों और उपलब्ध सामग्री के मद्देनजर यह वेब सीरीज प्रधानमंत्री, राजनीतिक नेता और लोकसभा के मौजूदा चुनावों में उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी पर एक मूल वेब श्रृंखला है, जिसका प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़