कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के घर ED की दस्तक, संदेसरा स्कैम केस में होगी पूछताछ

ed
अभिनय आकाश । Jun 27 2020 12:04PM

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदेसरा स्कैम के मामले को लेकर ईडी की टीम उनके निवास स्थान पर पहुंची है।

सोनिया गांधी के करीबी और दिग्गज कांग्रेस नेता के घर प्रवर्तन निदेशालय ने दस्तक दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदेसरा स्कैम के मामले को लेकर ईडी की टीम उनके निवास स्थान पर पहुंची है। 

इसे भी पढ़ें: चीन की धोखेबाजी की निंदा कर रही है पूरी दुनिया: गजेन्द्र सिंह शेखावत

अक्टूबर 2017 में CBI ने की थी एफआईआर

संदेसरा ग्रुप और इसके मुख्य प्रमोटरों, नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने भारतीय बैंकों के साथ लगभग 14,500 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया था। सीबीआई ने बैंक फ्रॉड के आरोप में कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ अक्टूबर 2017 में एफआईआर रजिस्टर किया था। उसके बाद ईडी ने भी मुकदमा दायर किया। सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि संदेसरा ग्रुप के विदेशों में स्थित कंपनियों ने भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं से 9 हजार करोड़ रुपये लोन लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़