सचिन पायलट को मनाने की कवायद हुई तेज, सुबह सवेरे प्रियंका गांधी ने किया फोन

यही कारण है कि प्रियंका गांधी ने उन्हें सुबह-सुबह फोन किया। इसके अलावा कई और वरिष्ठ नेताओं ने भी सचिन को मनाने की कोशिश की है। खबर यह है कि सचिन पायलट आज चुप रहेंगे और दिल्ली भी जाएंगे।
सचिन पायलट के बगावती तेवर के बीच उन्हें मनाने की कवायद शुरू हो गई है। सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस का आलाकमान सक्रिय हो गया है। सुलह कमेटी की रिपोर्ट को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अब भी नाराज बताए जा रहे हैं। यही कारण है कि प्रियंका गांधी ने उन्हें सुबह-सुबह फोन किया। इसके अलावा कई और वरिष्ठ नेताओं ने भी सचिन को मनाने की कोशिश की है। खबर यह है कि सचिन पायलट आज चुप रहेंगे और दिल्ली भी जाएंगे।
कल यह खबर आई कि सचिन पायलट आज दौसा जाएंगे। लेकिन बाद में यह खबर आई कि कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए उन्होंने दौसा का दौरा रद्द कर दिया है। हालांकि आज सुबह-सुबह एक बार फिर से दौसा पहुंचे। वहां उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता राजेश पायलट को श्रद्धांजलि दी। पायलट के साथ करीब आधा दर्जन विधायक भी मौजूद रहे।मेरे पूज्य पिताजी स्व. श्री राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 11, 2021
किसान, युवा व समाज के प्रत्येक वर्ग के हित व जनकल्याण के प्रति उनके विचार व कार्य सदैव मेरा मार्गदर्शन करते रहेंगे। उनके आदर्शों के प्रति समर्पित रहना ही मेरे जीवन का ध्येय है। pic.twitter.com/5pKaz8dStj
अन्य न्यूज़












