चुनाव आयोग ने आप से घोषणापत्र जमा कराने को कहा

[email protected] । Nov 29 2016 5:19PM

चुनाव आयोग (ईसी) ने आम आदमी पार्टी (आप) से पंजाब के लिये जारी उसके घोषणापत्रों को जमा करने को कहा है क्योंकि यह राजनीतिक दलों के लिए अनिवार्य है।

चंडीगढ़। चुनाव आयोग (ईसी) ने आम आदमी पार्टी (आप) से पंजाब के लिये जारी उसके घोषणापत्रों को जमा करने को कहा है क्योंकि यह राजनीतिक दलों के लिए अनिवार्य है। इन घोषणापत्रों में दलितों और किसानों पर पार्टी द्वारा जारी घोषणापत्र शामिल हैं। विधानसभा चुनाव से गुजरने जा रहे पंजाब के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हाल ही में एक बैठक में चुनाव आयोग ने यह मामला उठाया था।

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘घोषणापत्र जारी किये जाने के बाद उसे जमा कराना अनिवार्य है। चूंकि आम आदमी पार्टी घोषणापत्र जारी करने वाली पहली पार्टी है, अतएव हमने उसे हर घोषणापत्र की दो प्रतियां उपलब्ध कराने को कहा है।’’ पिछले सप्ताह आप ने पंजाब में दलित घोषणापत्र जारी किया था, राज्य में 25 प्रतिशत से अधिक दलित आबादी है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा भी की थी कि राज्य का उपमुख्यमंत्री दलित होगा। पार्टी दलितों के अलावा अब तक किसानों, व्यापारियों और युवाओं पर घोषणापत्र जारी कर चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़