मोदी सरकार के हाथों की कठपुतली बन गया है निर्वाचन आयोग : खरगे

Kharge
प्रतिरूप फोटो
ANI

खरगे ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘जब सारी दुनिया मतपत्र पर चल रही है तो आप क्यों नहीं चल रहे? हमारी मांग है कि मतपत्र से चुनाव कराए जाएं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कई देशों में मत पत्र से चुनाव होते हैं। हम यह मांग करते रहेंगे।

निर्वाचन आयोग को नरेन्द्र मोदी सरकार के हाथों की कठपुतली बन जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि चुनाव प्रक्रिया में ‘खामियों’ का विषय आयोग के समक्ष उठाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का विशेष रूप से उल्लेख किया और कहा कि मत पत्र से चुनाव कराए जाने चाहिए। खरगे ने कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग सरकार के हाथों की कठपुतली बन गया है...आपके पास एक कठपुतली है और आप (प्रधानमंत्री मोदी) दावा करते हैं कि आप चुनाव जीत रहे हैं। आप चुनाव नहीं जीत रहे हैं, आपकी मशीन जीत रही है।’’

उन्होंने महाराष्ट्र को लेकर दावा किया कि चुनाव प्रक्रिया में खामियां हैं। उनका कहना था, ‘‘निर्वाचन आयोग से पहले हमने मतपत्र की मांग की थी। क्या उसने यह किया? मोदी जी जो कहते हैं वही आप (आयोग) करते हैं। आप जो मोदी जी के लिए कर रहे हैं, उसके लिए धन्यवाद।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमने पूरी कोशिश की, कानून के तहत की। अगर सरकार ने ठान लिया है कि जो गलती हो रही है उसे आगे लेकर चलना है और आयोग उन्हीं के इशारे पर चलता है तो इसकी दवा सिर्फ जनता दे सकती है। हम जनता के पास बार-बार जाएंगे। हम लड़ते रहेंगे।’’

खरगे ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘जब सारी दुनिया मतपत्र पर चल रही है तो आप क्यों नहीं चल रहे? हमारी मांग है कि मतपत्र से चुनाव कराए जाएं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कई देशों में मत पत्र से चुनाव होते हैं। हम यह मांग करते रहेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़