चुनाव आयोग ने बंगाल में एसआईआर से पहले मतदाताओं की शंकाओं को दूर करने के लिए शुरू की हेल्पलाइन

 Election Commission
ANI

अधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त, प्रत्येक राज्य और जिले को स्थानीय भाषाओं में त्वरित और प्रभावी सहायता प्रदान करने के लिए अपने स्वयं के संपर्क केंद्र भी स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में पारदर्शिता बनाए रखने और लोगों की शंकाओं को दूर करने के लिए मतदाता हेल्पलाइन नंबर ‘1950’ शुरू किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नागरिकों को सूचित किया गया है कि वे अब मतदाता सूची से संबंधित प्रश्न पूछने और शिकायतें दर्ज कराने के लिए विभिन्न राज्य और जिला स्तरीय सेवाओं के साथ-साथ इस हेल्पलाइन नंबर का भी उपयोग कर सकते हैं।

उन्होंने बुधवार को कहा, ‘‘एसआईआर निर्वाचन आयोग की निगरानी में एक नियमित प्रक्रिया है। बिहार सहित अन्य राज्यों में भी इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई गई है और किसी भी वैध मतदाता का नाम नहीं छूटेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय संपर्क केंद्र अब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक केंद्रीय हेल्पलाइन के रूप में कार्य करता है और टोल-फ्री नंबर 1800-11-1950 पर प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक इससे संपर्क किया जा सकता है।’’

उन्होंने कहा कि चुनावी मामलों में नागरिकों की सहायता के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी उपलब्ध हैं। निर्वाचन आयोग ने सभी पात्र मतदाताओं से सूचना प्राप्त करने, राय देने या किसी भी तरह की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर और अन्य सेवाओं का उपयोग करने का आग्रह किया है, जो पारदर्शी और समावेशी चुनावी प्रक्रिया के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

अधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त, प्रत्येक राज्य और जिले को स्थानीय भाषाओं में त्वरित और प्रभावी सहायता प्रदान करने के लिए अपने स्वयं के संपर्क केंद्र भी स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़