भारत में चल रहे हैं चुनाव, मोदी के एक बुलावे पर 10 देशों के नेता दिल्ली दौड़े चले आए

Modi
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । May 2 2024 3:33PM

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब विदशों से यहां आकर चुनाव प्रचार या प्रक्रिया देखेंगे। आम तौर पर भी ऐसा होता है जब किसी दूसरे देश में चुनाव होता है तो दूसरे देशों को बतौर ऑब्जर्वर या इलेक्शन देखने के लिए वहां की सत्तारूढ़ पार्टी या वहां का इलेक्शन कमीशन बुलाता है।

भारत में 19 अप्रैल से ही लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। दो चरणों के मतदान संपन्न भी हो चुके हैं। वहीं पांच दिन बाद यानी 7 मई को तीसरे फेज की वोटिंग होगी। ऐसे में 10 देशों से 18 पार्टियों के लोगों का दिल्ली में जमावड़ा हो गया है।  ये भारत में चुनाव प्रचार और मतदान की प्रक्रिया को देखने के लिए आई हैं। बीजेपी ने 10 देशों की 18 पार्टियों को निमंत्रण भेजा है कि वो भारत में आकर इलेक्शन कैंपेन और इसके प्रोसेस को देखें। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब विदशों से यहां आकर चुनाव प्रचार या प्रक्रिया देखेंगे। आम तौर पर भी ऐसा होता है जब किसी दूसरे देश में चुनाव होता है तो दूसरे देशों को बतौर ऑब्जर्वर या इलेक्शन देखने के लिए वहां की सत्तारूढ़ पार्टी या वहां का इलेक्शन कमीशन बुलाता है। 

इसे भी पढ़ें: 'सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के रहे मोदी के 10 साल', Bihar में बोले JP Nadda- करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए

भारत की बात करें तो बीजेपी ने 10 देशों से 18 पार्टियों को बुलाया। इनमें कुछ ऐसी पार्टियां हैं जिनके साथ भारत के संबंध बहुत अच्छे हैं। चाहे वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पार्टी हो या फिर बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी हो। कुल मिलाकर कहें तो सारी प्रमुख पार्टियों को निमंत्रण गया।  भारत में चुनाव देखने पहुंचे 10 देशों के 18 राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लगभग 5 घंटे तक बातचीत की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने देश की विदेश नीति और बीजेपी की विदेश नीति के बारे में विस्तृत चर्चा की है। 

इसे भी पढ़ें: West Bengal: अधीर रंजन पर नरम, TMC पर गरम, मुर्शिदाबाद को लेकर क्या है भाजपा की रणनीति

कौन कौन सी पार्टियां आईं

ऑस्ट्रेलिया की लिबरल पार्टी

रूस की यूनाइटेड रशिया पार्टी

बांग्लादेश की बांग्लादेश अवामी लीग

वियतनाम की कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ वियतनाम

इजरायल की लिकुड पार्टी

तंजानिया की chama cha mapinduzi पार्टी

युगांडा की नेशनल रेजिस्टेंस मूवमेंट

श्रीलंका की दो राजनीतिक पार्टियां : श्रीलंका पोदुजना पैरामुना और यूनाइटेड नेशनल पार्टी

मॉरीशस की 4 पार्टियां: मिलिटेंट सोशलिस्ट मूवमेंट, मॉरीशस लेबर पार्टी, मॉरीशसमिलिटेंट मूवमेंट और पार्टी मॉरीशियन सोशल डेमोक्रेट

नेपाल के 5 राजनीतिक दल: नेपाली कांग्रेस, जनमत पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल ( यूनाइटेड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट), कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओईस्ट), राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़