जम्मू-कश्मीर को मिली राहत, 2021 से खाली 4 राज्यसभा सीटों पर 24 अक्टूबर को मतदान, ECI का बड़ा ऐलान

Rajya Sabha
ANI
रेनू तिवारी । Sep 24 2025 4:12PM

जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे। ये सीट 2021 से रिक्त हैं। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी। कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, निर्वाचन आयोग ने कहा कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को जम्मू-कश्मीर (विधानसभा सहित) और लद्दाख (विधानसभा रहित) केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बुधवार को घोषणा की कि 2021 से रिक्त पड़ी जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे। मतगणना उसी दिन शाम को, मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद होगी। जम्मू-कश्मीर की चार सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के लगभग एक साल बाद हो रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार सीट के लिए 24 अक्टूबर को चुनाव 

ये सीट 2021 से रिक्त हैं। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी। कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, निर्वाचन आयोग ने कहा कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को जम्मू-कश्मीर (विधानसभा सहित) और लद्दाख (विधानसभा रहित) केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया है। जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार, मौजूदा जम्मू और कश्मीर राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा के चार वर्तमान सदस्यों को जम्मू और कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र को आवंटित सीटों को भरने के लिए निर्वाचित माना जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Explained Shah Bano Case | Yami Gautam की फिल्म HAQ में दिखेगी शाहबानो की न्याय की लड़ाई, मुस्लिम महिलाओं के अधिकार पर बहस तेज

सभी चार सीट मौजूदा सदस्यों के कार्यकाल की समाप्ति के बाद से रिक्त पड़ी थीं, क्योंकि रिक्तियों के समय चुनाव कराने के लिए आवश्यक निर्वाचक मंडल उपलब्ध नहीं था। आयोग ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राज्य विधानसभा के गठन के बाद, द्विवार्षिक चुनाव कराने के लिए एक निर्वाचक मंडल की आवश्यकता है। मतगणना 24 अक्टूबर की शाम को मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद होगी।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन: सादगी भरा एवं राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित- प्रो. भाग सिंह बोदला

पंजाब से एक राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव

चुनाव आयोग ने पंजाब से एक रिक्त राज्यसभा सीट के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की है। मतदान और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। यह सीट आप सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई थी। उन्होंने पंजाब विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था। उनका राज्यसभा कार्यकाल 9 अप्रैल, 2028 को समाप्त होना था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़