उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़, दोनों बदमाश गिरफ्तार

Uttar Pradesh Encounter
प्रतिरूप फोटो
ANI

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के पुलिस और बिहार के दो अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के पुलिस और बिहार के दो अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बलिया-गाजीपुर राजमार्ग पर गश्त के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल से गाजीपुर की तरफ जा रहे दो लोगों को रोका तो उन्होंने पुलिस कर्मियों पर गोली चला दी। वैस के मुताबिक, बदमाशों की चलाई गोली लगने से चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में सुनील नामक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। वैस के अनुसार, पुलिस ने सुनील और उसके साथी मुकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों और बदमाश सुनील को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैस के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों अपराधी बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़