जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

Encounter between security forces and militants in Shopian, Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को शोपियां के कनिगाम क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को शोपियां के कनिगाम क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। अंतिम समाचार मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है और विस्तृत ब्यौरा अभी नहीं मिला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़