अब भी 29 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक, 97% से अधिक वयस्क जनसंख्या को लग चुकी है वैक्सीन की पहली डोज

vaccination
अंकित सिंह । Mar 3 2022 4:37PM

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 77,152 है। पिछले 24 घंटे में 6,561 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों में केवल एक ही राज्य हैं जहां कोरोना के 10,000 से अधिक मामले आ रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है। कोरोना वायरस की तीसरी लहर जनवरी-फरवरी में थी। हालांकि अब इसमें काफी कमी आ चुकी है। इन सब के बीच आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 77,152 है। पिछले 24 घंटे में 6,561 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों में केवल एक ही राज्य हैं जहां कोरोना के 10,000 से अधिक मामले आ रहे हैं। 5,000-10,000 मामलों वाले राज्य की संख्या 2 है और बाकी राज्यों में 5,000 से कम मामले आ रहे हैं, जिसमें केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि शत-प्रतिशत पहली डोज के लक्ष्य की तरफ बढ़ते कदम। 97% से अधिक वयस्क जनसंख्या को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इसके साथ ही ICMR के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि मृत्यु दर की रोकथाम में वेक्सीनेशन की प्रभावशीलता को मापा गया है। वैक्सीन की पहली डोज़ 98.9% प्रभावशीलता के लिए ज़िम्मेदार है और यदि दोनों डोज़ दी जाती है तो यह 99.3% प्रभावी होता है। सरकार की ओर से दावा किया गया कि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के प्रयासों के साथ टीकाकरण कवरेज ने हाल में कोविड-19 की वृद्धि को प्रभावी ढंग से रोकने में मदद की।

इसे भी पढ़ें: भारत की आवश्यकता है मेक इन इंडिया अभियान, PM मोदी बोले- अपना सामर्थ्य दिखाने का मिलेगा अवसर

लव अग्रवाल ने कहा कि सरकार के साथ, समूचे समाज के प्रयासों के कारण भारत कोविड-19 के संभावित विनाशकारी संकट को टालने में सक्षम हो पाया। वर्तमान में देश के 29 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है, 34 जिलों में 5-10 प्रतिशत के बीच संक्रमण दर है। देश में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के 74 प्रतिशत किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है, 39 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़