Pune जिले में तहसीलदार के कार्यालय से EVM का उपकरण चोरी

EVM equipment stolen
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा, ईवीएम मशीन का एक उपकरण और कागजों के कुछ बंडल चोरी हुए हैं। इस घटना में शामिल तीन लोगों को पकड़ने के लिए दल तैनात किए गए हैं।

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में अज्ञात लोगों ने एक राजस्व अधिकारी के कार्यालय से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का एक उपकरण और कुछ लेखन सामग्री कथित तौर पर चुरा ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चोरी की इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना ससवाड में तहसीलदार के कार्यालय में हुई। पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा, ईवीएम मशीन का एक उपकरण और कागजों के कुछ बंडल चोरी हुए हैं। इस घटना में शामिल तीन लोगों को पकड़ने के लिए दल तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में ससवाड पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़