EVM में खेल, Voter List से नाम साफ! BMC Elections पर Sanjay Raut के आरोपों से मचा हड़कंप

Sanjay Raut
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 16 2026 12:50PM

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बीएमसी चुनावों में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मतदाता सूची से हजारों नाम गायब होने, ईवीएम में खराबी और भाजपा नेताओं द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन का दावा किया है। उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सब उन क्षेत्रों में हुआ जहां विपक्षी दलों का दबदबा है, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर संदेह पैदा होता है।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के संचालन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की खराबी और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दावा किया। परिणाम दिवस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राउत ने कहा कि मुंबई में जो मतदान पैटर्न देखने को मिल रहा है वह "एक गंभीर मामला" है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन क्षेत्रों में हजारों मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से गायब हैं जहां शिवसेना (यूबीटी), महाराष्ट्र नवीन निर्माण सेना (एमएनएस) और कांग्रेस को पारंपरिक रूप से मजबूत समर्थन प्राप्त है।

इसे भी पढ़ें: Fadnavis-Shinde की जोड़ी का Maharashtra में जलवा, Nagpur-Thane में विपक्ष का सूपड़ा साफ, BMC में भी बढ़त

संजय राउत ने आरोप लगाया कि हजारों लोगों के नाम, जिन्होंने विधानसभा चुनावों में भी मतदान किया है, मतदाता सूची से गायब हैं। यह विशेष रूप से उन क्षेत्रों में हो रहा है जहां शिवसेना (यूबीटी), एमएनएस या कांग्रेस के वोट अधिक हैं। राउत ने यह भी दावा किया कि कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी आ रही थी। उन्होंने कहा कि जहां एनसीपी के लिए वोट बटन दबाया गया, वहां भाजपा के लिए लाइट जल गई। शिवसेना (यूबीटी) के मशाल चिन्ह और एमएनएस के इंजन चिन्ह के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग को बार-बार शिकायतें करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।

वरिष्ठ भाजपा नेताओं और मुंबई नगर आयुक्त भूषण गगरानी के बीच हुई बैठक पर सवाल उठाते हुए राउत ने आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा, "कल शाम करीब 6 बजे वरिष्ठ भाजपा नेताओं और मुंबई नगर आयुक्त के बीच बैठक हुई। ऐसा क्यों? आचार संहिता अभी भी लागू है। आप आयुक्त के साथ डेढ़ घंटे बैठे और क्या तय किया? क्या आपने आज के नतीजे पहले ही तय कर लिए?"

इसे भी पढ़ें: PMC Election Results: पुणे में पवार के गढ़ में BJP की बड़ी सेंध, शुरुआती रुझानों में NCP पिछड़ी

राउत ने एग्जिट पोल के समय को लेकर भी चिंता जताई और दावा किया कि आधिकारिक मतदान प्रतिशत घोषित होने से पहले ही उन्हें जारी कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत घोषित होने से पहले ही एग्जिट पोल के नतीजे आ गए। ये क्या हो रहा है? कुछ जगहों पर मतदान जारी रहने के दौरान ही एग्जिट पोल आ गए, लेकिन भाजपा से जुड़े मीडिया संस्थानों ने इन्हें एक-एक करके जारी करना शुरू कर दिया। भाजपा नेता अपनी जीत का जश्न मनाने लगे। ये किस तरह का लोकतंत्र है?

All the updates here:

अन्य न्यूज़