पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पंचतत्व में विलीन, राष्ट्र ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Pranab Mukherjee

प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में दी गई। जहां पर परिवार और रिश्तेदार पीपीई किट पहनकर मौजूद रहे।

नयी दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके बेटे अभिजीत बनर्जी ने मुखाग्नि दी। प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में दी गई।बता दें कि अंतिम संस्कार कोरोना महामारी के जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप किया गया। इस दौरान परिवार और रिश्तेदार पीपीई किट पहनकर मौजूद रहे।

सेना की टुकड़ी ने पूर्व राष्ट्रपति को तोपों की सलामी दी। इससे पहले प्रणब मुखर्जी को 10 राजाजी मार्ग स्थित घर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीनों सेनाओं के प्रमुख, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़