राज्यसभा के पूर्व सदस्य भागीरथी माझी का 66 साल की उम्र में निधन

Bhagirathi Majhi

नोडल अधिकारी डॉक्टर एन आर दास ने बताया कि अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।

बारीपदा। ओडिशा के बारीपदा में एक अस्पताल में राज्यसभा के पूर्व सदस्य भागीरथी माझी का 66 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे। उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। माझी के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। वह बांकीसोल में कोविड अस्पताल में भर्ती थे। 

इसे भी पढ़ें: संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रभाकर राव केलकर का निधन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दी श्रृद्धांजली 

अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉक्टर एन आर दास ने बताया कि अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। माझी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। वह 24 मार्च 2006 से एक जुलाई 2010 तक संसद के उच्च सदन के सदस्य थे। माझी राजनीति में आने से पहले बैंक में काम करते थे। ओडिशा के राजस्व मंत्री सुदाम मरांडी तथा कई अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़