विधायक के स्कूल को उड़ाने की फर्जी धमकी देने वाला गिरफ्तार

[email protected] । Apr 20 2016 3:27PM

सोमवार 18 अप्रैल को भाजपा विधायक के स्कूल को बम से उड़ा देने वाली धमकी के आरोप में पुलिस ने पड़ोसी जिले कानपुर देहात के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर। सोमवार 18 अप्रैल को भाजपा विधायक के स्कूल को बम से उड़ा देने वाली धमकी के आरोप में पुलिस ने पड़ोसी जिले कानपुर देहात के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है जिससे धमकी दी गयी थी। पुलिस के अनुसार धमकी देने वाला व्यक्ति विधायक के ड्राइवर की बहन का लड़का निकला और उसने विधायक से पैसे ऐंठने के चक्कर में स्कूल को बम से उड़ा देने की फर्जी धमकी दी थी।

एसपी सिटी शोमेन वर्मा ने बताया कि 18 अप्रैल को भाजपा विधायक सतीश महाना के मोबाइल पर एक फोन आया था जिसमें उनके विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। जिस पर आनन फानन में पुलिस को सूचित किया गया और स्कूल में छुट्टी कराकर पुलिस की बम स्कवायड की टीम ने स्कूल का कोना-कोना छान मारा लेकिन यह महज एक अफवाह निकली थी। यह स्कूल लाल बंगला इलाके में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल था। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के करीब 900 बच्चे पढ़ते हैं। बाद में स्कूल में छुट्टी भी कर दी गयी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस सर्विलांस टीम ने जब इस नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो पता चला कि यह फोन कानपुर देहात जिले के गजनेर निवासी कृष्ण कुमार उर्फ शीलू है जिसे पुलिस ने मंगलवार शाम उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।

कृष्ण कुमार कर्ज में था इसलिये वह बहुत परेशान था फिर उसके मामा राजकिशोर जो विधायक के ड्राइवर हैं वह उससे मिले तो उसे लगा कि विधायक को धमकाकर उनसे रूपया वसूला जा सकता है। इसीलिये कृष्ण ने विधायक को धमकी भरा फोन किया लेकिन उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया जिससे पुलिस हरकत में आ गयी और पुलिस ने सर्विलांस के सहारे उसे पकड़ लिया और उसके पास से मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़