विधायक के स्कूल को उड़ाने की फर्जी धमकी देने वाला गिरफ्तार

सोमवार 18 अप्रैल को भाजपा विधायक के स्कूल को बम से उड़ा देने वाली धमकी के आरोप में पुलिस ने पड़ोसी जिले कानपुर देहात के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर। सोमवार 18 अप्रैल को भाजपा विधायक के स्कूल को बम से उड़ा देने वाली धमकी के आरोप में पुलिस ने पड़ोसी जिले कानपुर देहात के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है जिससे धमकी दी गयी थी। पुलिस के अनुसार धमकी देने वाला व्यक्ति विधायक के ड्राइवर की बहन का लड़का निकला और उसने विधायक से पैसे ऐंठने के चक्कर में स्कूल को बम से उड़ा देने की फर्जी धमकी दी थी।

एसपी सिटी शोमेन वर्मा ने बताया कि 18 अप्रैल को भाजपा विधायक सतीश महाना के मोबाइल पर एक फोन आया था जिसमें उनके विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। जिस पर आनन फानन में पुलिस को सूचित किया गया और स्कूल में छुट्टी कराकर पुलिस की बम स्कवायड की टीम ने स्कूल का कोना-कोना छान मारा लेकिन यह महज एक अफवाह निकली थी। यह स्कूल लाल बंगला इलाके में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल था। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के करीब 900 बच्चे पढ़ते हैं। बाद में स्कूल में छुट्टी भी कर दी गयी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस सर्विलांस टीम ने जब इस नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो पता चला कि यह फोन कानपुर देहात जिले के गजनेर निवासी कृष्ण कुमार उर्फ शीलू है जिसे पुलिस ने मंगलवार शाम उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।

कृष्ण कुमार कर्ज में था इसलिये वह बहुत परेशान था फिर उसके मामा राजकिशोर जो विधायक के ड्राइवर हैं वह उससे मिले तो उसे लगा कि विधायक को धमकाकर उनसे रूपया वसूला जा सकता है। इसीलिये कृष्ण ने विधायक को धमकी भरा फोन किया लेकिन उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया जिससे पुलिस हरकत में आ गयी और पुलिस ने सर्विलांस के सहारे उसे पकड़ लिया और उसके पास से मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़