Ayodhya में रामलला के भव्य दरबार में देशभर के मशहूर कलाकार नियमित रूप से कर रहे हैं राग सेवा

Ayodhya
ANI

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में संचालित राग महोत्सव में रसराज कृष्णदास एवं इस्कॉन समूह ने श्रीराम व श्रीकृष्ण भजन तथा हरिनाम संकीर्तन की दिव्य सेवा भगवान श्रीरामलला सरकार के प्रति समर्पित की। इसके अलावा भी तमाम कलाकार राग सेवा कर रहे हैं।

अयोध्या स्थित भव्य श्री राम मंदिर में देशभर के कलाकार नियमित रूप से अपनी राग सेवा प्रभु को समर्पित कर रहे हैं। यदि इस सप्ताह की राग सेवाओं की बात करें तो आपको बता दें कि विश्व विख्यात संगीतज्ञ पं. विश्वमोहन भट्ट तथा पं. सलिल भट्ट ने प्रभु श्रीरामलला सरकार के समक्ष सात्विक वीणा तथा मोहन वीणा वादन, एवं सुंदर रागों व भजनों के माध्यम से अपनी राग सेवा समर्पित की। इससे पहले प्रसिद्ध गायक ऐबी वी द्वारा भजन और शास्त्रीय गायन के माध्यम से श्री राम राग सेवा प्रभु श्री रामलला सरकार के श्रीचरणों में समर्पित की गयी।

इसके पहले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में संचालित राग महोत्सव में रसराज कृष्णदास एवं इस्कॉन समूह ने श्रीराम व श्रीकृष्ण भजन तथा हरिनाम संकीर्तन की दिव्य सेवा भगवान श्रीरामलला सरकार के प्रति समर्पित की। इसके पहले कर्नाटक संगीत के सशक्त हस्ताक्षर श्री सिक्किल गुरुचरण ने सुमधुर भजनों तथा पदों का गायन कर, प्रभु श्री रामलला सरकार के श्री चरणों में अपनी राग सेवा समर्पित की। इसके अलावा, जगविख्यात गायिका श्रीमती देवकी पंडित ने प्रभु श्री रामलला सरकार के समक्ष सुंदर भजनों तथा शास्त्रीय गायन के माध्यम से अपनी भावपूर्ण राग सेवा अर्पित की।

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir में अब तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये दर्शन, 25 करोड़ रुपए का दान भी मिला

इसके अलावा, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में संचालित राग महोत्सव में बनारस घराने के प्रसिद्ध शहनाई वादक श्री दुर्गा प्रसाद प्रसन्ना तथा उनकी मंडली द्वारा अत्यंत सुमधुर भजनों की सेवा भगवान श्री रामलला सरकार को समर्पित की गयी। साथ ही राग महोत्सव में अयोध्या के प्रसिद्ध वादक त्रय पं. विजय रामदास जी, पं. अजय रामदास व पं. वैभव रामदास जी ने रामोत्सव प्रन, हनुमत बीज कवच प्रन, बाल चरित परन सहित पारंपरिक परन एवं राज्याभिषेक परन की सेवा आराध्य देव श्रीरामलला सरकार के चरणों में अर्पित की गयी। इसके अलावा पंडित जयतीर्थ मेवुंडी जी द्वारा मराठी अभंग, श्रीराम वर्णन भजन तथा स्वरचित भजनों की सेवा आराध्य देव श्रीराम की भक्ति में समर्पित की गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़